ठगों के निशाने पर हिमाचल

By: Jul 4th, 2019 12:01 am

महिला के खाते से उड़ा लिए 29 हजार

दौलतपुर चौक – क्षेत्र की एक महिला के खाते से 29 हजार रुपए उड़ाए जाने का समाचार मिला है। ठगी को एटीएम से अंजाम दिया गया है। पीडि़ता मीना कुमारी ने बताया कि उसके पास एसबीआई का खाता एवं एटीएम है। कुछ दिन पहले वह एटीएम में गई, परंतु वहां पैसे नहीं निकले और फिर वह सायं दूसरे एटीएम में गई, तो वहां भी लो कैश की वजह से पैसे नहीं निकले, परंतु पंद्रह मिनट बाद उसे लगातार तीन मैसेज आए, जिसमें उसके खाते से दो बार दस-दस हजार और एक बार नौ हजार निकाले जाने बारे सूचना दी।

एलईडी बोर्ड बनाने का झांसा देकर होटल मालिक से ठगे 50 हजार रुपए

कंडाघाट – चायल के एक होटल मालिक को एक कंपनी द्वारा होटल के डिजिटल एलईडी बोर्ड बनाने की एवज में 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। होटल के मालिक द्वारा इस संबंध में बुधवार को कंडाघाट थाने में शिकायत दी गई व कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। वहीं, कंडाघाट पुलिस ने भी कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर योगेश दत्त जोशी ने बताया कि होटल के मालिक राजीव शर्मा द्वारा इस संबंध में कंडाघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

सेकेंड हैंड कार का झांसा दे लूटा युवक

भरमौर – भरमौर की होली घाटी का एक दुकानदार फेसबुक पर सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने के चक्कर में हजारों रुपए की राशि लूटा बैठा। फेसबुक पर मार्केट प्लेस ऑप्शन पर एक बोलेरो गाड़ी बेचने वाला शख्स खुद को आर्मी में हवलदार बताता रहा। जब 27 हजार के करीब राशि पेटीएम के जरिए शख्स द्वारा बताए अकाउंट में भेज दी गई, तो वह और पैसों की डिमांड करने लगा, जिस पर दुकानदार का माथा ठनका और उसने पुलिस चौकी होली में शिकायत लिखित रूप से सौंप दी। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App