ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते अफसर

By: Jul 11th, 2019 12:01 am

 हमीरपुर  —हाल ही में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटलांदर में विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतों से घिरे जेई के समर्थन में कनिष्ठ अभियंता संघ आ गया है। संघ ने न केवल जेई को निर्दोष बताया है, बल्कि विद्युत बोर्ड के अफसरों पर भी सवाल उठाए हैं। संघ की ओर से कहा गया है कि विद्युत बोर्ड के अनुभाग पटलांदर में तैनात जेई पर जो लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं, वे बिलकुल गलत हैं। संघ का कहना है कि गलत आरोपों से परेशान होकर ही जेई ने बोर्ड को अपना त्यागपत्र सौंपा है। कनिष्ठ अभियंता संघ के प्रधान इंजीनियर सुरेश कुमार ने कहा है कि जिस ट्रांसफार्मर को लेकर जेई पर आरोप लगाए गए हैं, उसका काम संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के कारण लटका हुआ है। बड़ी हैरत की बात है कि बोर्ड के अधिकारियों ने कभी उसके कार्य की समीक्षा नहीं की। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि क्या अधिकारियों ने कभी उस ठेकेदार से काम में देरी करने की वजह जानने की कोशिश की या फिर कभी उस ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई आज तक की। प्रधान ने बताया कि गुरुवार को अधीक्षण अभियंता को इस बारे में ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा सरकार और प्रबंधन को सही तथ्यों से अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता संघ के प्रधान के साथ मीडिया प्रभारी शशि कांत, सचिव दीपक चौहान, संजीव शर्मा, रमेश कुमार, मोनिका, प्रियंका, अभिषेक पुरी एवं अन्य कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।

यह है मामला

सात जुलाई को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में सुजानपुर हलके के पटलांदर में हुए जनमंच कार्यक्रम में इलाके के लोगों ने बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर खूब गुबार निकाला था। मामला उस वक्त ज्यादा बढ़ गया था जब ठाणा धबड़याण में लगे ट्रांसफार्मर की इंस्टालेशन और उससे कनेक्शन न देने की शिकायत जनमंच में की गई। ऐसे में संबंधित इलाके के जेई को जवाब देने के लिए कहा गया। जेई ने जनमंच में कहा था कि ठेकेदार काम नहीं कर रहा, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं। इस जवाब से असंतुष्ट विद्युत बोर्ड के मौके पर मौजूद अफसरों ने कहा था कि जेई साहब यही रवैया रहा, तो आप चार्जशीट हो जाएंगे, इसलिए काम में सुधार लाएं। उसके  दूसरे ही दिन सोमवार को जेई ने विद्युत बोर्ड के एक्सईएन को अपना रिजाइन भेज दिया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App