डीएवी हमीरपुर में सजा पुस्तक मेला

By: Jul 5th, 2019 12:10 am

हमीरपुर—डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में तीन दिवसीय पुस्तक मेला गुरुवार से सज गया है। यह मेला छह जुलाई तक चलेगा। इसमें लगभग 3000 किताबों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। पुस्तकों में जूनियर वर्ग से सीनियर वर्ग के लिए हर तरह की किताबें उपलब्ध हैं। मेले का उद्घाटन डीएवी के धर्म शिक्षक परमवीर शास्त्री ने विधिवत रूप में किया। मेले में बच्चे अपनी पसंद की पुस्तकें पढ़ने व खरीदने में भारी रुचि दिखा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में शिक्षण नॉन फिक्शन कहानियां अर्ली लर्निंग एक्टिविटी आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि बहुत सी पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। ये पुस्तकंे देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी गई हैं। मेले के एग्जीक्यूटिव प्रवीण व मेले के असिस्टेंट राममिलन ने कहा कि डीएवी के विद्यार्थियों में किताबें पढ़ने की विशेष रुचि के कारण इस विद्यालय का चुनाव मेले के लिए किया गया है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रसील, तेज कुमार,  कमलेश, सुनील ठाकुर, राकेश, प्रवीण, तर पृष्ठ, संदीप  शर्मा,  स्नेह कंवर व रंजना पराशर  उपस्थित थे। इस मौके पर डीएवी हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि पुस्तकें विद्यार्थियों की सच्ची मित्र होती हंै। अतः विद्यार्थियों को अपनी बुद्धि व विवेक से पुस्तकों का चयन करना चाहिए वह उन्हें पढ़कर उनसे उच्च आदर्श ग्रहण करने चाहिएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App