तकनीकी विश्वविद्यालय फूटी कौड़ी नहीं मिली

By: Jul 9th, 2019 12:02 am

 हमीरपुर  —पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में चल रहा हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हर बार सरकार की अनदेखी झेलने को मजबूर है। प्रदेश में डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी काबिज है, बावजूद इसके इस यूनिवर्सिटी की नैया पार लगाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा। एक साल से एचपीटीयू के लिए 100 करोड़ की मांग सरकार से की जा रही है, लेकिन धन के नाम पर आज तक एक धेला इस यूनिविर्सिटी को सरकार की ओर से नहीं मिल पाया है। यह यूनिवर्सिटी सेल्फ फाइनांस पर चल रही है।  अभी हाल ही में हुई बीओजी की बैठक में यूनिवर्सिटी के लिए 164 पदों को अप्रूव किया गया था। उम्मीद थी कि कैबिनेट इस बार जरूर एचपीटीयू पर नजर-ए-इनायत करेगी, लेकिन पिछली बार की तरत इस बार भी एक पद यूनिवर्सिटी को नहीं मिल पाया। मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी लगभग 60 अफसरों और मुलाजिमों के सहारे चल रही है।  जानकर हैरानी होगी कि इनमें से 35 के करीब वे कर्मचारी हैं, जो आउटसोर्स पर रखे गए हैं। 15 क्लर्क हैं, उनमें से भी आधे कच्चे हैं। यूनिवर्सिटी में जो 10 के लगभग अधिकारी हैं, उनमें से तैनात दोनों डीन डेपुटेशन पर हैं। गेस्ट फैकल्टी के सहारे छात्रों को शिक्षित किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी का नए भवन का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है, जबकि कहा गया था कि जनवरी या फरवरी में यूनिवर्सिटी नए कैंपस में शिफ्ट हो जाएगी। गौरतलब है कि एचपीटीयू को वर्ष 2010-11 में तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में शुरू किया गया था।

प्रबंधन शुरू कर रहा नए-नए कोर्स

एचपीटीयू एक तरफ सरकार की बेरुखी की मार झेल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रबंधन यहां नित नए-नए कोर्स शुरू कर रहा है। अभी हाल ही में योगा और जर्नलिज्म विषय भी यूनिवर्सिटी में शुरू कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर कुल नौ कोर्स एचपीटीयू में हो गए हैं। यहां अटल चेयर स्थापित की गई है। अंबेडकर और गांधी चेयर स्थापित करने की घोषणा की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App