तुंदाह-चेली पेयजल योजना पर खर्च होंगे 75 लाख

By: Jul 4th, 2019 12:02 am

एडीसी पीपी सिंह ने तुंदाह में प्री-जनमंच कार्यक्रम में दी जानकारी; लोगों की समस्याएं भी निपटाईं, राजस्व विभाग ने मौक पर किए तीन इंतकाल

भरमौर -उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत तुंदाह में बुधवार को प्री-जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने की। प्री-जनमंच कार्यक्रम के दौरान 40 विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें 35 मांगें व पांच शिकायतों की आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिन्हें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिजली, पानी, सड़क व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कई मामले प्रस्तुत किए गए। इन मामलों को ई- समाधान वेब पोर्टल पर समाधान के लिए अपलोड किया गया। राजस्व विभाग द्वारा तीन इंतकाल मौके पर निपटाए किए गए। इसके अलावा प्री-जनमंच कार्यक्रम के दौरान 85 परिवार नकल व विभिन्न प्रकार के 80 प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें पांच बीपीएल परिवार के प्रमाण पत्र भी प्रदान कए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सात आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। और एक परिवार के आश्रित को रिलीफ  फंड के तहत राहत राशि भी मंजूर की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमोर पीपी सिंह ने बताया कि तुंदाह -चेली पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। इस योजना पर 75 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। 82 लाख रुपए की गुआड़-तुंदाह उठाऊ पेयजल योजना की टेंडर प्रक्रिया का कार्य चल रहा है उन्होंने बताया कि तरेला से चुलाड़ मोटर योग्य रोड पर सात करोड़ 67 लाख की धनराशि से मार्ग चौड़ा करने का कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत तुंदाह ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत लक्ष्य की परिपूर्णता हासिल कर ली गई है। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App