दलाईलामा खुद घोषित करेंगे उत्तराधिकारी

By: Jul 17th, 2019 12:02 am

धर्मगुरु बोले, 90 बरस का होने पर ही करूंगा खुलासा

मकलोडगंज —तिब्बति धर्मगुरु दलाईलामा ने मंगलवार को मकलोडगंज में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वह खुद ही अगले धर्मगुरु दलाईलामा की घोषणा करेंगे। इससे पहले दलाईलामा के अगले अवतार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन दलाईलामा ने अब घोषणा करके सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।  मुझे खुद को निर्णय लेना है कि कौन मेरा अगला उत्तराधिकारी होगा। यह खुलासा 84 साल के तिब्बेतन धर्मगुरु दलाईलामा ने किया है। 14वें आध्यात्मिक बौद्ध नेता धर्मगुरु दलाईलामा तेजिंन ग्यात्सो सदैव स्पष्ट करते आए है कि बौद्ध धर्मगुरु के तौ पर मुझे तय करना है कि मेरा अगला बौद्धिस्ट अवतार कौन होगा, किसी दूसरे को इसका अधिकार नहीं है। हालांकि धर्मगुरु के आगामी उत्तराधिकारी से जुड़े सवाल पर उनके निजी कार्यालय ने हाल ही में सोमवार को स्पष्ट किया है कि वर्तमान धर्मगुरु दलाईलामा ने साल 2011 में घोषणा की थी की। वह 90 साल की आयु में तय करेंगे कि उनका अगला उत्तराधिकारी होना भी चाहिए या नहीं। खुद को एक साधारण बौद्ध लामा के तौर पर सदैव देखते आए परमपावन दलाईलामा ने वर्ष 2011 के दौरान कहा था कि जब मैं 90 साल का हो जाऊंगा तो मैं बौद्ध धर्म के उच्चस्तरीय लामाओं से परामर्श करके मूल्याकंन करूंगा कि आगामी समय में दलाईलामा से जुड़े संस्थान को चलाना है या नहीं। वही गौंर करें तो धर्मगुरू दलाईलामा ने अपने 84 वें जन्मदिन पर कहा है कि मुझे विश्वास है कि मैं आने वाले कई सालों तक अपना जन्मदिन इसी हर्षोल्लास व खुशी के क्षणों मे अपने लोगों के साथ मनाता रहूं, यही मेरी इच्छा है। इससे साफ जाहिर होता है कि हमें वर्तमान समय में धर्मगुरू दलाईलामा के स्वास्थय एंव उनकी दीर्घ आयु के बारे में सोचना है, न कि उनके आगामी अवतार से जुड़े विषय पर अभी से ही चिंता करने की जरूरत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App