दून में 1.8 करोड़ से होगा विकास

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

विधायक परमजीत सिंह ने किया विभिन्न कार्यो का शिलान्यास

बीबीएन -दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने हलके के तहत मलपुर गांव में एक करोड़ आठ लाख की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होनें विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि हलके के किसी भी क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान विकास करवाया जाएगा। जिस प्रकार सूर्य की किरण पूरे संसार को रोशनी देती है उसी प्रकार विकास का लाभ भी समाज के हर एक वर्ग को मिलता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास योजना के तहत मु ूमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश की तरह दून का भी चहुमुंखी विकास हो रहा है। करोड़ों रुपए हलके में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने राजपूत बस्ती एवं स्वर्गीय दयाल चंद आदि के घरों के लिए सिवरेज, गलि निर्माण, पार्क व तालाब का सौंदर्यीकरण व गुज्जर बस्तीयों में गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक प मी ने मलपुर में शमशानघाट के निर्माण हेतू अतिरिक्त पांच लाख रूपए देने की भी घोषणा की व कहा कि मलपुर गांव को एक आदर्श गांव बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। मलपुर गांव में करोडों रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए खर्च की जा रही है। मलपुर विकास समिति द्वारा मुख्यातिथि के साथ-साथ सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले मलपुर पहुंचने पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी का जोर दार स्वागत किया। इस अवसर पर जलप्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल, नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, मंडल प्रधान बलवीर ठाकुर, बीडीसी वाईस चेयरमेन तरसेम चौधरी, भामसं के कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल, जेएमएस के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, बलविंद्र ठाकुर, गुरमीत लवाणा, कृष्ण कौशल, पंचायत प्रधान पोला राम चौधरी, उपप्रधान गुरदास चंदेल, गत्ता उद्योग संघ के प्रधान हेमराज चौधरी, पूर्व प्रधान करनैल सैणी, लज्जा राम, सुरेश जेई, मोहनलाल, हुस्नचंद, हरिचंद, पाल चंद, लवली ठाकुर,हरि चंद कसाणा, खुशीराम, टोनी, चांद राम, आज्ञा राम, राजू, प्रवीण चंदेल, राकेश चंदेल, महेंद्र सिंह, पोला मलोवा, रणजीत सिंह, मदन चंदेल, संजीव, रींकु गुज्जर, जगदीश मास्टर, रामकरण, हरमन चौधरी, अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App