दूसरे दिन भी नहीं दौड़ीं गाडि़यां

By: Jul 2nd, 2019 12:10 am

भरमौर—चंबा- होली मार्ग पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बड़े वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस कारण होली मार्ग पर सरकारी व निजी बसें न चलने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों को वाहनों की ट्रांसमिट के जरिए गंतव्य की राह पकड़नी पड़ी। जानकारी के अनुसार होली मार्ग पर ज्यूरा के समीप डंगा दरकने से वाहनों की आवाजाही बाधित होकर रह गई है। लोक निर्माण विभाग की लेबर क्षतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त डंगे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। हालात यह है कि मार्ग के इस हिस्से से छोटे वाहन चालक भी काफी रिस्की उठाकर आर-पार हो रहे हैं। लोगों की मानें तो होली मार्ग पर आए दिन वाहनों की आवाजाही ठप होना अब आम बात होकर रह गई है। सियूर पुल के पास भी ठेकेदार के मनमाने तरीके से ब्लास्टिंग करने से कब मार्ग बंद हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द क्षतिग्रस्त डंगे का निर्माण कार्य पूरा कर बड़े वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाकर राहत पहंुचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने सियूंर पुल के पास चल रहे कटिंग कार्य के लिए ठेकेदार को ब्लास्टिंग हेतु समय तय करने के आदेश देने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App