देवरा-मंजयाट सड़क पर जरा संभलकर

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

अर्की—लगभग पंद्रह बीस वर्ष पूर्व नाबार्ड के तहत बनी घाघर से देवरा वाया मंजयाट सड़क के मंजयाट से आगे घनेच, पाटी ग्राम तक हालात इतने खस्ता है कि बड़ी गाड़ी तो क्या छोटी गाड़ी को ले जाना भी जोखिम भरा हैं। सड़क में जगह-जगह मलबा आया हुआ हैं। वर्ष के चलते सड़क में दरारंे पड़ी है। कभी भी सड़क ढह सकती है। यहां तक कि गांव घनेच, पाटी में यदि कोई हादसा हो जाए तो 108 एंबुलेंस भी बामुश्किल जा पाएगी। वहीं, गांव घनेच से देवरा ग्राम के लिए निकाली गई सड़क के चलते कैंची मोड़ के पास बने जानकी देवी को अपने मकान व गोशाला का वर्षा के समय गिरने का डर सताता रहता है। जानकी देवी का कहना है कि वह कई बार विभाग व पंचायत में अपने घर के आगे पक्का डंगा लगाने की गुहार लगा चुकी है। परंतु आजतक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला और वर्षा से मिट्टी कटाई होती रही। हालांकि इस मामले को लेकर मंजयाट भाजपा बूथ के बूथ अध्यक्ष चेतन ठाकुर, दिलीप कुमार व दिलीप शर्मा के साथ घनेच गांव का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भाजपा सचिव से भी कुनिहार में बैठक के दौरान मिला था तथा उन्होंने विभाग को निर्देश दिए थे कि सड़क की दशा सुधारने के साथ जरूरी स्थानों पर डंगे लगाए जाएं परंतु विभाग के कानों में जूं तक नही रेंगी। जबकि ग्राम घनेच व पाटी में लगभग 85 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग रहते है। जिनके विकास प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा विभाग को विशेष कंपोनेंट के तहत राशि उपलब्ध करवाई जाती है । उसके बावजूद हालात यह है कि आज भी यह गांव सड़क सुविधा के लिए सरकार की ओर देख रहे हंै। ग्राम पंचायत देवरा के उपप्रधान अमर सिंह ठाकुर का कहना है कि यह सड़क घाघर से पपलोटा गांव तक बननी थी। जिससे डुमैहर पंचायत के लोगों का काफी समय बचना था परंतु पता नहीं किस कारण यह कार्य रुक गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मंजयाट से देवरा तक सड़क को नाबार्ड में डाला जाए, तथा सड़क की तुरंत मेंटिनेंस करवाई जाए व लोगों के मकानों के आगे डंगे लगाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App