देश के और 45 जिलों में खोले जाएंगे जवाहर नवोदय विद्यालय

By: Jul 1st, 2019 3:55 pm

जवाहर नवोदय विद्यालय. (फाइल फोटो)केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में विभिन्न राज्यों के 45 ऐसे जिले हैं जहां अब भी जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. निशंक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के होनहार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए इन 45 जिलों में नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. इनमें यह नियम जारी रहेगा कि हर नवोदय विद्यालय की 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के होनहार बच्चों से ही भरी जाएंगी.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नवोदय विद्यालय खोलना एक सतत प्रक्रिया है. इसे खोलने का निर्णय राज्य सरकार के हाथ में होता है. अगर राज्य सरकार नवोदय विद्यालय खोलना चाहती है तो उसे मुफ्त में जमीन देनी होगी, ताकि उसपर स्कूल की इमारत बन सके. जब तक, स्थाई इमारत नहीं बन जाती तब तक दूसरी मुफ्त अस्थाई इमारत मुहैया करानी होगी ताकि उसमें स्कूल चल सके. हालांकि इन 45 जिलों में नवोदय विद्यालय खोलने की अभी कोई तारीख तय नहीं है. जैसे-जैसे जमीनें मिलती जाएंगी और राज्य सरकारें इच्छा जाहिर करेंगी, वैसे-वैसे नवोदय विद्यालय खुलते जाएंगे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App