देह व्यापार में धकेली युवती ने पकड़वाए शातिर

By: Jul 21st, 2019 12:15 am

नाहन – जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में तीन दिन के भीतर बलात्कार का दूसरा मामला प्रकाश में आया है। इसमें हरियाणा की महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब के एक नामी होटल में हरियाणा के करनाल की 21 साल की युवती से बलात्कार किया गया और उसे जबरदस्ती जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जा रहा था, लेकिन पीडि़ता ने हिम्मत दिखाते हुए महिला हेल्पलाइन के जरिए पुलिस से संपर्क किया और शातिरों को जेल पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस तक सूचना पहुंचाने में पीडि़ता के लिए महिला हेल्पलाइन हरियाणा वरदान साबित हुई। प्रारंभिक छानबीन में यह पता चला है कि जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाली हरियाणा के करनाल की महिला मोनिका शर्मा का करनाल में ही ब्यूटी पार्लर है। इसी ब्यूटी पार्लर में पीडि़ता भी काम करती थी। शुक्रवार रात को वह युवती को बहला-फुसलाकर औद्योगिक क्षेत्र के नामी होटल ले आई। इस दौरान उसने होटल में दो कमरे बुक करवाए। सूत्रों का कहना है कि महिला मोनिका शर्मा अपने दूसरे साथी दीपक के साथ कमरा नंबर नौ में ठहर गई, जबकि युवती को यह कहा गया कि वह दूसरे कमरे में ठहरेगी। युवती के कमरे में जाने के बाद उन्होंने उस रूम में एक कारोबारी राजेश (54) को ग्राहक के तौर पर भेज दिया। इस पर युवती ने विरोध भी किया। इस दौरान रूम में युवती से बलात्कार किया गया। हालांकि युवती ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम में जाकर हरियाणा की महिला हैल्पलाइन का नंबर डायल किया। इस कॉल को अंबाला में अटेंड किया गया और फौरन इसकी जानकारी हिमाचल की कालाअंब पुलिस को दी गई। हिमाचल पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल में दबिश दी। पीडि़ता को कमरे से बरामद कर लिया गया। साथ ही महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों का यह भी कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तड़के पीडि़ता का मेडिकल भी करवा लिया है और साथ ही आईपीसी की धारा 376 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी दीपक का करनाल में ही गाडि़यों से जुड़ा बिजनेस है, जबकि 54 वर्षीय राजेश पुत्र देवराज भी करनाल में ही एक कारोबारी है। मौके से एक लग्जरी कार  भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। कोर्ट ने शातिरों को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App