दो महीने में तैयार सब-स्टेशन संगड़ाह

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

संगड़ाह –उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पहली अप्रैल, 2017 को शिलान्यास होने के बावजूद सवा दो साल से लंबित 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य विभाग के अनुसार दो महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। पांच करोड़ की उक्त परियोजना की लाइनें बिछाने व स्विच यार्ड का काम विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार 60 फीसदी के करीब पूरा हो चुका है। विभाग अथवा ठेकेदार की लापरवाही तथा जमीन संबंधी अड़चनों के चलते लंबित इस प्रोजेक्ट की निर्धारित निर्माण अवधि 31 मार्च, 2019 को समाप्त हो चुकी है तथा अब ठेकेदार को आगामी सितंबर माह तक उक्त निर्माण कार्य पूरा करने का समय दिया गया है। विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार कुल 19 किलोमीटर 33 केवी लाइन में से दस किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है, जबकि पांच किलोमीटर 11 केवी लाइन का काम पूरा किया जा चुका है। गांव मंडोली व उंगर-कांडो में स्थानीय ग्रामीणों के जमीन संबंधी विवाद सुलझाए जा चुके हैं तथा निर्माण कार्य प्रगति पर है। ठेकेदार को एक माह में स्विच यार्ड अथवा सब-स्टेशन का सिविल वर्क भी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ठेकेदार के अनुसार कुछ निर्माण सामग्री देरी से पहुंचने तथा दो जगह जमीनी विवाद के चलते निर्माण में देरी हुई तथा अब कार्य प्रगति पर है। विभाग के अनुसार ठेकेदार को दो माह निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इसे चालू करने में कुछ दिन ओर लग सकते हैं। पांच करोड़ सात लाख की इस परियोजना के तहत 3.09 करोड़ से जहां 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर अथवा सब-स्टेशन लगाया जाना है, वहीं लगभग 173 लाख की लागत से 19 किलोमीटर 33 केवी लाइन तथा 25 लाख की लागत से पांच किलोमीटर 11 केवी लाइन बिछाई जानी है। चाढ़ना सब-स्टेशन से भी संगड़ाह तक 12 किलोमीटर 33 केवी लाइन बिछाई जानी है तथा इस दूसरी लाइन के ठेकेदार द्वारा अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। वर्तमान में विकास खंड संगडाह की 41 पंचायतों को चाढ़ना, ददाहू व पनोग से विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जा रही है तथा तीनों सब-स्टेशन 25 से 50 किलोमीटर दूर होने के चलते यहां बिजली की समस्या बरकरार है। इस बारे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके स्थानीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा एसवीएम व सारा आदि संगठनों ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन एमके उप्रेती ने बताया कि संगड़ाह में विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा ठेकेदार को दो माह में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परियोजना से संगड़ाह व आसपास की 22 हजार के करीब आबादी लाभान्वित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App