धर्मशाला से कंट्रोल होगा हर परीक्षा केंद्र

By: Jul 25th, 2019 12:01 am

प्रदेश भर में नकल पर नकेल कसने को शिक्षा बोर्ड की हाईटेक तैयारी

धर्मशाला – नकल पर नकेल कसने के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को सीसीटीवी कैमरों से मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब बोर्ड एक कदम और आगे बढ़ाएगा। बोर्ड मुख्यालय में हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित कर हर स्कूल पर मुख्यालय से ही 100 फीसदी नजर रखेगा। कंट्रोल रूम में हाईटेक सिस्टम लगाकर यहां करीब 20 एक्सपर्ट तैनात किए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्रों की मूवमेंट पर नजर रखेंगे। कहीं से भी संकेत मिलने पर संबंधित स्कूल से जवाब मांगा जाएगा। संबंधित परीक्षा केंद्र में होने वाली कार्रवाई पर परीक्षा अधीक्षक को जबाब देना होगा। योजना के तहत बाकायदा यहां हाईटेक स्टूडियो तैयार करने का प्रोपोजल बनाया गया है। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के लिए एमएचआरडी से अनुमति व फंडिंग की व्यवस्था कर हिमाचल बोर्ड ऐसे हाईटेक तरीके से प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा।  इससे फ्लाइंग स्क्वाइड पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की भी बचत होगी। नए प्लान के तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के साथ उच्च क्षमता का बैटरी बैकअप भी स्थापित किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान प्रदेश भर में स्थापित तमाम परीक्षा केंद्रों पर मुख्यालय से ही ऑनलाइन नजर रखने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। पिछली बार की कमियों को दूर करने के लिए पूर्व योजना के आधार पर काम चल रहा है। बोर्ड परिसर में एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड के जरिए मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम में 20 से अधिक कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। यह आईटी एक्सपर्ट परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। प्रदेश भर के स्कूलों में शिक्षा बोर्ड ने करीब 1960 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। बोर्ड ने इस योजना को धरातल पर लागू करने के लिए होर्म वर्क कर आईटी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App