धार ब्राह्मणा में आम बटोरते युवक पर रंगड़ों का हमला

By: Jul 21st, 2019 12:03 am

स्वारघाट – स्वारघाट के साथ लगते जिला सोलन के धार ब्राह्मणा गांव में रंगड़ों के काटने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की 108 एंबुलेंस से युवक को पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया गया है,  जहां पर उसका प्राथमिक उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार युवक अमित (19) पुत्र सुच्चा राम गांव धार ब्राह्मणा डाकघर नंड़ तहसील नालागढ़ जिला सोलन शनिवार देर शाम करीब 6 बजे जब खेतों से आम लेन के लिए गया हुआ था । वही कही पास में रंगड़ो का छत्ता था । जब वह पेड़ के नीचे आम इकट्ठे कर रहा था तो रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया । युवक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग व परिजन तुरंत वहां पहुंचे। पीएचसी स्वारघाट में उसका उपचार जारी और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक के शरीर पर  करीब 20 से 25 रंगड़ों के काटने के निशान हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App