नगर परिषद उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

फ्लोर टेस्ट से पहले ही अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र, एसडीएम को सौंपी प्रतिलिपी

नालागढ़ -नगर परिषद उपाध्यक्ष ने फ्लोर टेस्ट की तिथि तय होने से पूर्व ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र नगर परिषद अध्यक्ष को सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। यही नहीं त्यागपत्र की प्रतिलिपी एसडीएम नालागढ़ को भी सौंपी गई है। इसके दौरान उनके साथ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज वर्मा व अलका वर्मा भी मौजूद रहे। परिषद की अध्यक्ष सहित पांच पार्षदों ने तीन जुलाई को नगर परिषद उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की ओर से उपमंडल प्रशासन को नगर परिषद उपाध्यक्ष के लिए फ्लोर टेस्ट की तारीख तय करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बहुमत साबित करने की तिथि घोषित होने से पहले ही नगर परिषद उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है और बतौर पार्षद अपनी सेवाएं सुचारू रूप से देने की बात कही है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ को इस कार्यकाल में एक और उपाध्यक्ष मिलेगा। नगर परिषद के इस कार्यकाल में दो बार अध्यक्ष व एक बार उपाध्यक्ष बदला जा चुका है और दोबारा नए उपाध्यक्ष का चयन होना तय है, क्योंकि मौजूदा नगर परिषद उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद उनके बहुमत साबित करने की तारीख से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि तीन जुलाई को वार्ड-आठ से पार्षद व अध्यक्ष नीरू शर्मा, वार्ड-एक से पार्षद महेश गौतम, वार्ड-दो से पार्षद धर्मेंद्र राणा, वार्ड-चार से आशा गौतम व वार्ड-सात से पार्षद सरोज शर्मा ने उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसके उपरांत जिला प्रशासन ने उपमंडल प्रशासन को उपाध्यक्ष को अपना बहुमत साबित करने के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा था, लेकिन अभी तिथि निर्धारित भी नहीं हुई थी कि उससे पहले ही उपाध्यक्ष ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। वर्णनीय है कि नालागढ़ शहर में परिषद के अधीन नौ वार्ड आते हैं और इनमें से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया जाता रहा है। परिषद के अब तक के कार्यकाल में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जबकि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, वहीं पूर्व उपाध्यक्ष सरोज शर्मा के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और उन्होंने भी फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया था। एक बार फिर मौजूदा नगर परिषद उपाध्यक्ष ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही पारिवारिक कारणों का उल्लेख करते हुए त्यागपत्र दे दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा ने कहा कि उपाध्यक्ष नीलम खुल्लर द्वारा इस्तीफा उन्हें सौंपा गया है, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए शहरी विकास विभाग को भेज दिया गया है, जिसकी प्रतिलिपियां जिला प्रशासन व उपमंडल प्रशासन को प्रेषित कर दी गई हंै। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि उपाध्यक्ष द्वारा त्यागपत्र दे दिया गया है, जिसके चलते अब फ्लोर टेस्ट नहीं होगा, अपितु नए उपाध्यक्ष के चयन की तारीख तय होगी, जो कि आगामी आदेशों के बाद निर्धारित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App