नाबार्ड संस्था ने मनाया 38वां स्थापना दिवस

By: Jul 13th, 2019 12:10 am

कार्यक्रम में रिटायर्ड बैंक अधिकारी मनजीत सिंह जसरोटिया ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

चंबा—नाबार्ड संस्था ने मरेड़ी गांव में स्वयं सहायता समूह, किसानों, बैंकरों व विभिन्न संगठनों के संग 38वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में रिटायर्ड बैंक अधिकारी मनजीत सिंह जसरोटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के डीडीएम रविदास ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। रवि दास ने ग्रामीण भारत में आर्थिक विकास और विकास के प्रमुख प्रस्तावक के रूप में नाबार्ड की भूमिका और उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करते हुए नाबार्ड ग्रामीण लोगों के जीवन को सशक्त बना रहा है और इसके हस्तक्षेप से स्थायी आजीविका का सृजन हो रहा है। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न ग्रामीण विकास चुनौतियों और भविष्य की योजना को सूचीबद्ध किया। चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़ोली में एक रुरल मार्ट खोला गया है, जो कि सीमांत समुदाय की महिलाओं की आजीविका को मजबूत कर रहा है। एसएचजी की महिलाएं रुरल मार्ट का सफलतापूर्वक प्रबंधन और संचालन करके इस उद्यम में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जिससे उनके बीच आर्थिक स्वतंत्रता की भावना पैदा हुई है। महिलाएं हथकरघा बुनाई और हस्तशिल्प सभी वस्तुओं के एकत्रीकरण, छंटाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग और रुरल मार्ट के प्रबंधन जैसी सभी गतिविधियों में आगे बढ़कर आजीविका कमा रही है। इस उद्यम के माध्यम से खासकर आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाने के अलावा क्षेत्र के सीमांत किसानों को भी मजबूती मिल रही है। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App