नारकंडा में अंडर-19 छात्रा वर्ग प्रतियोगिता शुरू

By: Jul 11th, 2019 12:10 am

नारकंडा—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारकडा में कुमारसैन और ननखडी खंड की 14वीं अंडर 19 आयु वर्ग की छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को आरंभ हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य व क्षेत्र के भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में पंहुचने पर पाठशाला के प्रधानाचार्य कृष्ण शर्मा ने फूल मालाओ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया और टोपी शाल तथा बैज लगाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझोली टिप्पर ननखड़ी की टीम विजेता रही। मुख्यातिथि ने कहा कि नारकंडा क्षेत्र में भाजपा सरकार के समय में अनेकों विकास के कार्य हुए है। नारकंडा स्कूल का दर्जा भी 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की देन है और अब मुख्यमंत्री जयराम के कार्यकाल में बचे कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने नारकंडा स्कूल मैदान में दीवार लगाने के लिए पांच लाख रूपये की राशि प्रदेश सरकार से जल्द मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया। इस प्रतियोगिता में 23 स्कूलों की लगभग 329 छात्राएं भाग ले रही हैं  जिसमें कब्बडी वालीबॉल बैडमिंटन खो-खो एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उदघाटन समारोह में प्रतियागिता प्रभारी राज कुमार जिष्टु तथा खेल प्रभारी वीर सिंह मेहता ने खेल गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया गया। बुधवार को कबडडी में थैली चकटी स्कूल ने शोलवी स्कूल को हराया तथा वालीबॉल के एक मुकाबले में केपीएस स्कूल कुमारसैन की छात्राओं ने मझोली टिप्पर को हराया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुष्ण शर्मा तथा एसएमसी प्रधान ज्ञान कैंथला ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने स्कूल से निकले मोती ग्रीनबेरी वेलफेयर नारकंडा के एमडी राजेश कुमार गुप्ता का प्रतियोगिता में संपूर्ण खानपान को प्रायोजित करने के लिए विशेष आभार जताया। इस अवसर पर कैलाश फेडरेशन उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नगर पंचायत नारकंडा अध्यक्ष कमलेश कैंथला, उपाध्यक्ष राज कंवल, प्रधान जदूण जोगंेद्र श्याम, बीडीसी हरि दत भ्रोटा, पूर्व बीडीसी चेयरमेन प्रकाश राठौर,हरी वर्मा, सुमित राठौर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App