नाहन में कारगिल विजय दिवस पर रन फॉर फन

By: Jul 24th, 2019 12:10 am

नाहन। कारगिल वार के देश के वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए जिला मुख्यालय नाहन में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान ऐतिहासिक चौगान मैदान में छह किलोमीटर की रन फॉन फन दौड़ का आयोजन हुआ। इस रेस में एनसीसी के 200 कैडेट्स के अलावा स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग स्कूल नाहन आर्मी विंग के 30 जवानों ने भी भाग लिया। कारगिल विजय दिवस की 20वीं जयंती अवसर पर असिसटेंट मेजर जनरल चंडीगढ़ क्षेत्र आरएस मान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दौड़ को हरी झंडी दिखाई। कर्नल जोगिंद्र सिंह सेना मेडल ने बताया कि कारगिल विजय दिवस रन फॉर फन की छह किलोमीटर रेस के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों जिनमें सीनियर डिवीजन में रोहित कुमार पीजी कालेज नाहन प्रथम, दूसरे स्थान पर धर्मपाल को पुरस्कृत किया गया, जबकि सीनियर वुमेन वर्ग में पीजी कालेज नाहन की सिमरन शेख ने प्रथम, निर्जला ने दूसरा तथा मंजूबाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मेजर जरनल आरएस मान द्वारा प्रथम स्वतंत्र वाहिनी का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां सूबेदार रामदत्त, सीएचएम भीम सिंह तथा एएनओ मनेाज पुंडीर इत्यादि मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App