निजी अस्पताल पर बिना इलाज के लाखों रुपए वसूलने का आरोप

By: Jul 9th, 2019 12:02 am

खरड़ -खरड़-लांडरा मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल के आगे एक गरीब मरीज के इलाज के दौरान लाखों रुपए वसूलने के बाद और अधिक बिल का परिवार द्वारा भुगतान न करने से अस्पताल प्रबंधकों द्वारा मरीज को छुट्टी न देने के रोष में यूथ ऑफ पंजाब के प्रधान परमदीप सिंह बैदवान की अगवाई में परिवार की ओर से अस्पताल प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर अस्पताल में उपचाराधीन सुरेंद्र सिंह के बेटे रोहित ने बताया कि उसने पिता को गत 31 मार्च से बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय डाक्टर ने भरोसा दिया था कि उसका पिता शीघ्र ठीक हो जाएगा। चार महीने बीत जाने के बाद भी उसका पिता ठीक न हुए, जबकि अस्पताल प्रबंधकों द्वारा उनसे तीन लाख, 65 हजार रुपए वसूले गए। यह पैसे उनके द्वारा अपने जेबरात बेच कर और इधर-उधर से उधार लिए थे।  रोहित ने बताया कि अब अस्पताल प्रबंधकों द्वारा उनसे और पैसे जमा कराने की मांग की जा रही है, जिससे वे असमर्थता प्रकट कर रहे हैं। उसने कहा कि अगर उनका पिता ठीक नहीं हो सकता, तो उसको छुट्टी दे दो। उसने कहा कि अस्पताल का स्टाफ उनसे आठ हजार रोज वसूल करता आ रहा था, जिस कारण उसकी आर्थिक हालत बहुत बुरी हो गई है और इसका कारण बता कर उन्होंने अपने पिता की छुट्टी की मांग की थी, पर अस्पताल प्रबंधकों द्वारा इनकार कर दिया गया। रोहित ने आरोप लगाया कि उसके पिता के गत 20 जून से कोई आक्सीजन आदि भी नहीं लगाई, लिहाजा अस्पताल प्रबंधन उनसे नाजायज पैसे की मांग कर रहा है। उसने कहा कि जब उन्होंने अपने पिता को अस्पताल से छुट्टी देने के लिए मांग की, तो अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि पहले अढ़ाई लाख रुपए जमा कराओ,, तब छुट्टी देंगे। उसने कहा कि उनके परिवार ने जब और पैसे देने से असमर्थता प्रकट की तो अस्पताल प्रबंधकों ने कहा कि वह अपने मकान या और अन्य प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री रखकर मरीज की छुट्टी करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब उनके मकान की रजिस्ट्री दिखाई तो अस्पताल के आदमी ने कहा कि रजिस्ट्री तो आप के नाम पर ही नहीं है, लिहाजा पैसे जमा कराए बिना मरीज को छुट्टी नहीं दे सकते। इस दौरान रोहित कुमार ने अस्पताल के स्टाफ को कहा कि वह अपने पिता को यहीं पर छोड़ कर जा रहे हैं, तो अस्पताल के स्टाफ ने उनको छुट्टी दे दी। इस मौके पर यूथ आफ पंजाब के प्रधान परमदीप सिंह बैदवाण ने स्वास्थ्य मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू से मांग की कि लोगों की लूटपाट करने वाले ऐसे निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसा जाए। दूसरी ओर इस संबंधी बातचीत करते अस्पताल ओटी टेक्नीशियन अजीत ने कहा कि मरीज 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था और  छुट्टी किए जाने पर उनके द्वारा बकाया रकम मरीज के घरवालों से मांग गई थी, पर मरीज के पारिवारिक मेंबर अस्पताल को बदनाम करने के लिए उनसे अधिक रकम लेने के झूठे आरोप लगा रहे हैं।  दूसरी ओर अस्पताल के डाक्टर से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उपरोक्त व्यक्तियों के मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ से छुट्टी की गई, जिसके बाद वह खुद उनको यहां लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि शुरू में ही अस्पताल के खर्चे संबंधी परिवार को बता दिया गया था और परिवार के मिन्नत करने पर मरीज को दाखिल किया गया था। उन्होंने कहा कि परिवार अब बकाया जमा कराने से असमर्थ है, जिस कारण वे अस्पताल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App