नीरव मोदी को 7200 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश

By: Jul 6th, 2019 5:10 pm

मुंबई –  महाराष्ट्र में पुणे के ऋण वसूली अधिकरण (डीआरटी) ने भगोड़े नीरव मोदी और उसकी कंपनियों को पंजाब नेशनल बैंक और अन्य के बकाया 7200 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है। डीआरटी के अधिकारियों ने शनिवार को मुंबई में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने जुलाई 2018 में नीरव मोदी से 7000 करोड़ रुपये की वसूली के लिए याचिका दाखिल की थी जिस पर यह आदेश दिया गया। कुछ अन्य बैंकों ने भी 200 करोड़ रुपये के लिए अलग से आवेदन किया था। डीआरटी के आदेश के बाद बैंक के अधिकारी जरूरत पड़ने पर मोदी की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। मोदी की अधिकतर संपत्ति हालांकि पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली है। मामले की सुनवाई पुणे में हुयी थी और डीआरटी अधिकारी दीपक ठक्कर ने यह आदेश दिया। मोदी और उनके सहयोगियों को आदेश दिया गया है कि 14़ 30 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 7000 करोड़ रुपये भरें। डीआरटी ने यह भी आदेश दिया कि अन्य बैंकों के 232 करोड़ रुपये 16़ 20 प्रतिशत ब्याज के साथ भरें। अड़तालिस वर्षीय मोदी वर्तमान में लंदन की एक जेल में हैं और उनके समूह की कंपनियां पंजाब नेशनल बैंक से बड़ी रकम लेकर वर्ष 2018 में फरार होने की आरोपी हैं। नीरव मोदी के रायगढ़ जिले के अलीबाग स्थित बंगला, मुंबई में उनके निवासों और वाणिज्यिक स्थलों एवं देश के अन्य हिस्सो में उनकी संपत्तियों के साथ महंगे वाहनोें को जब्त किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App