पंचायत सचिवों को मंत्री की लताड़

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

बोले, बीपीएल मुक्त पंचायतों की शिकायतों पर होगी कार्रवाई, 68 परिवारों को बांटे 14 लाख 63 हजार के चेक

देहरा, परागपुर -उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने  विकास खंड परागपुर के समिति हाल में उन पंचायत सचिवों को फटकार लगाई जिन्होंने निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर कुछ ग्राम पंचायतों को बीपीएल मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि बीपीएल मुक्त पंचायतों से मिल रही शिकायतों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिससे कि पात्र गरीब परिवार मिलने वाले लाभों से वंचित न रहे।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करना जरूरी है इसके साथ ही विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। उद्योग मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार के करीबन 260 प्रकार के कार्य किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में वर्षा जल संग्रहण टैंकों  तथा रास्तों के निर्माण के अलावा अन्य विकास कार्यों को गति देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन प्रधानों ने विकास कार्यों पर  समयावधि के अंदर  कार्य  शुरू नहीं किए हैं, ऐसी पंचायतों से आबंटित राशि वापस ली जाएगी। उन्होंने  बीडीओ  परागपुर को ऐसी पंचायतों की लिस्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने 68 परिवारों को 14 लाख 63 हजार 324 रुपए के चेक बांटने के साथ ही 300 परिवारों को गैस चूल्हे भी वितरित किए। इस अवसर पर परागपुर पंचायत समिति  की चेयरमैन  शोभा रानी, उपाध्यक्ष पंचायत समिति  राम सिंह, पंचायत समिति सदस्य बिंदु बाला, बीडीओ परागपुर  प्रकाश चंद, वीर सिंह  तथा  जीवन राणा सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App