पांच करोड़ से बनेगी केंथली-जंद्रोह सड़क

By: Jul 6th, 2019 12:11 am

विधानसभा उपाध्यक्ष हसंराज ने किया शिलान्यास, डांड-धंधौड़ मार्ग का भी किया भूमि पूजन

चंबा—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को चुराह हलके की ग्राम पंचायत कोहाल में पांच करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले केंथली-जंद्रोह मार्ग का भी शिलान्यास किया। इससे पहले हंसराज ने चोली पंचायत में 37 लाख की लागत से निर्मित होने वाली डांड-धंधौड़ सडक का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया। हंसराज ने केंथली में आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होती हैं। इसलिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत गत छह वर्षों में सड़क निर्माण के लिए तेजी से कार्य किया गया है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां सभी विकास परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण किया जा रहा है। इस क्षेत्र को विकास के मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए दक्षता से कदम उठाए जा रहे हैं तथा कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। हंसराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी की विभिन्न श्रेणियों के 1026 पदों को पंप अटेंडेंट के रूप में परिवर्तित करने तथा पात्र जल रक्षकों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुरूप इन पदों पर अनुबंध आधार पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल के एक्सईएन हर्ष पुरी, भाजपा मंडलाध्यक्ष तारा चंद व जिला परिषद सदस्य ज्ञान चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App