पाकिस्तान में हवाई यात्रा के दौरान ‘नसवार’ ले जाने पर प्रतिबंध

By: Jul 1st, 2019 3:43 pm
 

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने विमान यात्रा के दौरान ‘नसवार’ को प्रतिबंधित करते हुए इसे साथ ले जाने को दंडनीय अपराध बना दिया है। सीसीए की तरफ से जारी अधिसूचना में देश के सभी हवाई अड्डों को नसवार को प्रतिबंधित करने पर सतर्क कर दिया गया है।अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अरब देशों ने नसवार को मादक पदार्थ की सूची में शामिल किया है और अब देश में भी विमान यात्री के समान में नसवार पाये जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी । डान न्यूज के अनुसार हाल ही में मादक पदार्थ निरोधक बल (एएनएफ) ने देश में सभी एजेंसियों से मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए समन्वय और सहयोग की अपील की थी ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App