पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर

By: Jul 6th, 2019 12:08 am

लार्ड्स –1992 की वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान औपचारिक तौर पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई है। इसी के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।   बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने इमाम उल हक और बाबर आजम की बेहतरीन पारियों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 315 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश को आठ या उससे कम के स्कोर पर ऑल आउट करना था, लेकिन बांग्लादेश ने अपनी बैटिंग के दौरान दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ही आठ रन बनाकर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से आउट कर दिया।  

सेमीफाइनल में ‘खुद को साबित’ करना होगा

चेस्टर ली स्ट्रीट –इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों में खिताब के करीब पहुंच कर पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में खुद को साबित करना होगा। इंग्लैंड टीम 2016 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट के आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी के कारण विजेता बनने से महरूम रह गई। इसके एक साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा थे। टीम 1992 विश्व कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। गुरुवार को एजबेस्टन में उसका सामना भारत या गत चैंपियन आस्ट्रेलिया से होगा। टीम दो मैच पहले खिताब की दौड़ से बाहर होने के कगार पर थीं, लेकिन भारत और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर उसने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App