पानी में डूबे गांव के लोगों को दी राहत सामग्री

By: Jul 19th, 2019 12:02 am

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा ने किया जलमग्न गांवों का दौरा

चंडीगढ़  – महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा ने कहा कि लगभग एक घंटे की बरसात ने प्रशासन व मंत्री द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की पोल खोल दी है। चित्रा ने भरे हुए पानी में अंबाला छावनी के गांव शाहपुर, पंजोखरा साहिब, गरनाला, नन्हेड़ा, रंगिया मंडी इत्यादि कई इलाको में जाकर पानी में डूबे हुए लोगों से मुलाकात की व लोगों को आ रही समस्याओ के बारे जानकारी ली।  इसके साथ-साथ गांव नन्हेड़ा में पानी में डूबे लोगों को खाने के लगभग 200 पैकेट वितरित किए। चित्रा ने कहा कि आज अंबाला छावनी का लगभग हर क्षेत्र पानी से डूबा हुआ है, परंतु सत्ता पर आसीन मंत्री सिर्फ अधिकारियों की बैठक लेने में व्यस्त हैं। उन्होंने एक बार भी अपने क्षेत्र की सुध लेनी आवश्यक नहीं समझी। उन्होंने कहा कि पानी से प्रभावित हुए इलाको का मंत्री को खुद दौरा भी करना चाहिए था और लोगों को जो नुकसान हुआ है, उसका मुयायना कर प्रशासनिक मदद भी दिलवानी चाहिए थी, परंतु उन्होंने तो सब कुछ अधिकारियों के सर पर ही छोड़ दिया और लोगों के बीच जाना उचित नहीं समझा। चित्रा ने कहा कि कई इलाकों में पानी भरने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है खाना तो दूर लोगो के घरो में उनकी रोजमर्रा की चीजें भी पानी में डूब गई है। हर तरफ  हाहाकार मचा है। चित्रा ने कहा कि दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां बरसात का पानी घरो में घुसने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण इलाको के अंदर जो लोग रहते हैं, उसके सामने चारों तरफ  मुसीबत पानी के रूप में खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिशें भी पानी के आगे बेबस दिखाई दे रही हैं और इससे लोगों को परेशानी हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App