पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारीं, जापान की यामागुची ने हराया

By: Jul 21st, 2019 5:05 pm

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने 21-15, 21-16 से हराया। वर्ल्ड नंबर-4 यामागुची और वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु के बीच 51 मिनट तक मुकाबला चला। सिंधु और अकाने के बीच यह 15वां मुकाबला था। अब तक सिंधु का अकाने के खिलाफ 10-5 का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को चीन की चेन यू फेई को हराया था। 46 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-3 फेई को सीधे सेट में 21-19, 21-10 से मात दी थी। सिंधु और चेन यू फेई के बीच यह आठवां मुकाबला था। दोनों ने अब तक 4-4 मुकाबले जीते। सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को चीन की चेन यू फेई को हराया था। 46 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-3 फेई को सीधे सेट में 21-19, 21-10 से मात दी थी। सिंधु और चेन यू फेई के बीच यह आठवां मुकाबला था। दोनों ने अब तक 4-4 मुकाबले जीते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App