पुलिस भर्ती…आधे युवा ही पास

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—पुलिस भर्ती में युवा लांग जंप में ही उलझ कर रह गए हैं। अधिकतर युवा लांग जंप की बाधा पार करने में फेल हुए हैं। रही-सही कसर 1500 मीटर दौड़ व हाई जंप में पूरी हो रही है। भर्ती के दूसरे दिन 727 युवा लिखित परीक्षा के लिए सिलेक्ट हुए हैं। युवा मैदान में खाकी के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। बता दंे कि पुलिस भर्ती दोसड़का के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित करवाई जा रही है। 88 पदों को भरने के लिए शुरू हुई भर्ती के दूसरे दिन 1500 युवाओं को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 1190 युवाओं ने ही ग्राउंड प्रशिक्षण में रुचि दिखाई है। ग्राउंड प्रशिक्षण में 463 युवाओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लांग जंप में 222, 1500 मीटर दौड़ में 110, हाइट में 72,  हाइजंप में 56 और छाती में तीन युवा बाहर हुए हैं, जबकि 727 युवा लिखित परीक्षा के लिए सिलेक्ट हुए हैं। बताया जा रहा है कि युवाओं की मैदान में सुबह पांच बजे से एंट्री रखी गई है। एंट्री के उपरांत युवाओं की सबसे पहले एडमिट कार्ड व दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं। उसके बाद युवाओं की हाइट, वजन व छाती जांचने के उपरांत लांग जंप, हाईजंप और आखिर में 1500 मीटर की बाधा पार करनी पड़ रही है। युवाओं की मैदान में वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है, ताकि अगर किसी युवा को अपने ग्राउंड प्रशिक्षण में कोई दुविधा हो, तो वह वीडियो की रिकार्डिंग जांच सकता है। युवा भी मैदान में खाकी की चाह में खूब पसीना बहा रहे हैं, ताकि पुलिस में भर्ती होने का सपना साकार हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App