पुलिस भर्ती का तीसरा दिन.. बारिश बनी बाधा

By: Jul 5th, 2019 12:10 am

सोलन —सोलन पुलिस में कांस्टेबल एवं चालकों के लिए भर्ती गुरुवार को तीसरे दिन बारिश बाधा बनी। हालांकि तीसरे तीन 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गौर रहे कि सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा वैसे वैसे बारिश भी तेज हुई। इस कारण पुलिस को अगले कुछ घंटों तक भर्ती प्रक्रिया को रोकना पड़ा। दोपहर बाद जब बारिश का क्रम थमा तो दोबारा भर्ती आरंभ की गई। एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव शिव कुमार शर्मा ने कहा कि गुरुवार को भी 14 सौ प्रतिभागियों को बुलाया गया था। लेकिन कुछ समय तक बारिश ने भर्ती में खलल डाला। दूसरी ओर भर्ती में पहुंचे प्रतिभागी भी ग्राउंड टेस्ट पास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे और खूब पसीना बहा रहे है। हालांकि कुछ प्रतिभागियों की उम्मीदें परवान नहीं चढ़ सकी और उनकी सारी उम्मीदें ग्राउंड में ही मिट्टी में मिल गई। हाइट एवं चेस्ट की पैमाइश के अलावा प्रतिभागियों को लॉंच जंप, हाइजंप, एवं रेस इत्यादि शारीरिक दक्षता से गुजरना पड़ रहा है। प्रत्येक प्रतिभागी को ग्राउंड टेस्ट दूर करने के लिए दो मौके प्रदान किए जा रहे है। जो इस पर खरा नहीं उतर रहा उसकी खाकी पहनने की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। गौर रहे कि जिला सोलन में कुल 106 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सभी उपमंडलों से पांच हजार 316 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इनमें से तीन हजार 784 पुरुष, 1456 महिलाएं एवं 76 पुरुष चालकों ने ऑनलाइन अप्लाई किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App