पौधे की भावनाएं समझेगा स्मार्ट गमला

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

यूरोपियन कंपनी एमयू डिजाइन ने एक ऐसा स्मार्ट गमले लुआ को डिजाइन किया है जो गार्डनिंग को और आसान बना देगा। कंपनी ने लुआ डिवाइस में कई सारे सेंसर लगाए हैं जो 15 अलग अलग तरह के फेस इमोशन के जरिए यूजर को पौधे का हाल बताता है साथ ही यह स्मार्ट गमला पौधे के अनुसार मिट्टी में कितनी नमी होना चाहिए, कितनी तापमान और रोशनी होनी चाहिए यह जानकारी भी देता है। इस स्मार्ट गमले में ठीक सामने एक 2.4 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले हो जिसमें इसके इमोशन दिखते हैं। यह पानी की जरूरत होने पर, ठंड या अधिक गर्मी होने पर अलग अलग इमोशन के जरिए अलर्ट करता है। इसे मोबाइल ऐप के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। इसे स्मार्ट गमले को क्यूआर कोड स्कैन के जरिए फोन से कनेक्ट किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App