पौने आठ करोड़ से अपग्रेड होगी सड़क

By: Jul 16th, 2019 12:10 am

बनोहा-कुलवाड़ी सड़क का भूमिपूजन करने पर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया खुलासा

 बम्म—लद्दा पंचायत के बनोहा-कुलवाड़ी सड़क का सोमवार को भूमि पूजन किया गया। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने 7.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बनोहा-कुलवाड़ी सड़क के विस्तारीकरण के भूमि पूजन करने के उपरांत लद्दा पंचायत के प्रांगण में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं। बिना सड़क निर्माण के विकास कार्य संभव नहीं हो सकते। इसलिए विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय देना चाहिए, ताकि विकास कार्य समय पर पूरे किए जा सकें। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने 7.54 करोड़ रुपए की लागत से बनोहा-कुलवाड़ी सड़क के विस्तारीकरण का भूमि पूजन करने के उपरांत ग्राम पंचायत लद्दा के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस सड़क की कुल लंबाई नौ किलोमीटर है तथा इसे 2020 तक पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पट्टा से मोरसिंघी-मसौर मोड़ तक 11 करोड़ 70 लाख रुपए की सड़क के  विस्तारीकरण की राशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि न्युं से लहणू-छपरोह सड़क की चार करोड़ की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है।  इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर,  मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री प्यारे लालए पवन, मंडल उपाध्यक्षा उर्मिला कौशल, मंडल प्रवक्ता आशीष ढिल्लो, युवा मोर्चा मंडलाध्यक्ष विकास, बीडीसी सदस्य निशु व गिरधारी, जिला परिषद सदस्य भरत भूषण, लद्दा पंचायत प्रधान अंजना धीमान, उपप्रधान प्रकाश, जिला परिषद सदस्य राकेश, पूर्व जिला परिषद सदस्य अंजना शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सिएन बीएन पराशर व आईपीएच विभाग के एसडीओ आशीष सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App