प्रदेश भर में तीन दिन भारी बारिश

By: Jul 6th, 2019 12:15 am

 मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 11 जुलाई तक कड़े तेवर दिखाएगा अंबर

  शिमला —हिमाचल प्रदेश में आने वाले तीन दिनों के दौरान मानसून कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, चंबा व डलहौजी में शनिवार से लेकर आठ जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 11 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान अनेक स्थानों पर बारिश होगी। शुक्रवार को राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में दोपहर तक मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर बाद आसमान में एकाएक काले बादलों के घिरने के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं, राज्य के चंबा व डलहौजी को छोड़कर शेष हिमाचल के तापमान में बढ़ोत्तरी आई है। कांगड़ा और भुंतर के तापमान में सबसे अधिक पांच डिग्री का उछाल रिकार्ड किया गया है। सुंदरनगर, नाहन व सोलन के तापमान में चार, कल्पा, धर्मशाला, केलांग के तापमान में तीन डिग्री तक का उछाल आया है। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट रिकार्ड की गई है। राज्य में बारिश होने के बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रिकार्ड किए जा रहे हैं।  बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश आंकी गई है। धर्मशाला में सबसे अधिक 58 मिलीमीटर, कसौली में 42, नैना देवी मं 34, पांवटा साहिब में 27, पालमपुर में 21, सोलन में 19, रामपुर में 17, सराहन में 15, खदराड़ा में 14, डलहौजी में 12, हमीरपुर में 10 और नाहन में 9 मिलीमीटर तक बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्जन के साथ भारी बारिश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App