प्रदेश में एक लाख पौधे रोपेगी एबीवीपी

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में आने वाली 27 जुलाई को एक लाख पौधे लगाएगी। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर एक दिन में ही यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसमें कालेज छात्रों के अलावा, स्कूल व शिक्षण संस्थानों के छात्रों को भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पौधारोपण अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद परचा वितरण, पोस्टर, स्टीकर, हस्ताक्षर अभियान भी करेगी, ताकि लोग पर्यावरण के प्रति अपने कर्त्तव्यों को समझ सकें। बता दें कि पूरे देश में लगातार घट रहे जंगल आज एक चिंता का विषय हैं। हिमाचल प्रदेश में भी वन तेजी से खत्म हो रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 27 जुलाई को प्रदेश भर में एक दिन के अंदर एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन लगवाल ने बताया कि अगर हमीरपुर जिला की बात की जाए, तो हमीरपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। हमीरपुर के सुहारी, नादौन के करौर, भोरंज के बजड़ोह और चकमोह में यह पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद ने एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। जिला प्रमुख रोबिन सिंह पूर्व विभाग संयोजक हमीरपुर रहेंगे। पौधारोपण अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थी परिषद पर्चा वितरण, पोस्टर, स्टीकर, हस्ताक्षर अभियान भी करेगी, ताकि लोग पर्यावरण के प्रति अपने कर्त्तव्यों को समझ सके। विद्यार्थी परिषद के  पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूलों के छात्रों और भिन्न-भिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी इस पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिला के लोगों से भी आग्रह करती है कि जहां चिन्हित स्थानों पर यह पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया है वहां की स्थानीय जनता भी इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App