प्रियंका की सिगरेट वाली तस्वीर पर बोले यूजर- दिवाली में तो अस्थमा हो जाता है

By: Jul 21st, 2019 3:11 pm

कहा जाता है कि दूसरों को सलाह देना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल अपनी कही बातों पर खुद अमल करना होता है. यही वजह है कि बॉलीवुड सेलेब्स कई बार अपनी ही कही बातों में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब प्रियंका चोपड़ा के साथ भी होता दिखाई दे रहा है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका की ये तस्वीरें देखने के बाद लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं, क्योंकि वायरल फोटो में प्रियंका चोपड़ा सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं, जबकि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सिगार पीते दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका और उनकी मां को स्मोक करता देखकर लोग उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि ये वही प्रियंका चोपड़ा हैं, जिन्हें 5 साल की उम्र से अस्थमा की बीमारी है और जिन्होंने दिवाली पर फैन्स से पटाखे न जलाने की अपील की थी. उन्होंने दिवाली पर एक वीडियो के जरिए अपने फैन्स से गुजारिश की थी कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कृपया आतिशबाजी न करें. प्रियंका ने इस वीडियो में कहा था- “प्लीज मेरी सांसों का ख्याल रख‍िए. दिवाली पर पटाखों को स्क‍िप कीजिए. ये त्योहार लाइट्स, प्यार का होना चाहिए, न कि प्रदूषण का. अब प्रियंका और उनकी पूरी फैमिली को एक साथ बोट पर बैठे हुए स्मोक करता देखकर फैन्स उन्हें उनकी कही बातें और उनकी अस्थमा की बीमारी के बारे में याद दिला रहे हैं. प्रियंका और उनकी फैमिली के स्मोकिंग फोटो के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हां, ये वहीं प्रियंका चोपड़ा है, जिसको दिवाली पर धुएं से प्रॉब्लम होती है और इसको अस्थमा भी है. एक दूसके यूजर ने लिखा, ‘दीदी को दिवाली पर अस्थमा हो जाता है. लेकिन दीदी सिगरेट भी पीती हैं. दीदी को दिवाली पर पटाखों से हवा प्रदूषित लगती है. पर दीदी को बर्थडे पर पटाखे भी इस्तेमाल करने हैं. ऐसे कैसे चलेगा दीदी. एक यूजर ने लिखा, ‘दीदी को अस्थमा है लेकिन दीदी को सिगरेट पीने से प्रॉब्लम नहीं होती है. दीदी को शादी में पटाखों से प्रॉब्लम नहीं होती है. दीदी को बर्थडे पर पटाखों से प्रॉब्लम नहीं होती है. दीदी को सिर्फ और सिर्फ दिवाली में पटाखों से प्रॉब्लम होती है. ऐसे कैसे चलेगा दीदी. 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App