‘प्रो कबड्डी लीग-7’ में आठ हिमाचली गबरू धमाल मचाने को तैयार

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

हैदराबाद में आज से शुरू होगा रोमांच; 12 टीमों में तीन महीने चलेगा घमासान

बीबीएन – इस बार प्रो कबड्डी लीग में स्टार प्लयेर अजय ठाकुर, महेंद्र सिंह व विशाल भारद्वाज समेत आठ हिमाचली मैदान में धमाल मचाते नजर आएंगे। शनिवार से शुरू हो रहे प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन में 12 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी। बताते चलें कि इस बार भी नालागढ़ निवासी अजय ठाकुर तमिल थलाईवाज के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे, इसके अलावा रेडर विनित शर्मा व ऑलराउंडर हेमंत चौहान भी तमिल थलाईवाज की तरफ से  कबड्डी-कबड्डी करते दिखेंगे। हिमाचली खिलाडि़यों में सबसे ज्यादा महंगे कबड्डी प्लेयर महेंद्र सिंह बंगलूर बुल्स की तरफ से रेड मारेंगे, जबकि विशाल भारद्वाज व आकाश चौधरी तेलुगू टाइटंस की तरफ से मैदान में उतरेंगे। बलदेव सिंह बंगाल वारियर्स, सुरेंद्र सिंह यू मुंबा की ओर से दमखम दिखाएंगे। हिमाचल सहित देश भर के कबड्डी प्रेमी प्रदेश के इन होनहार खिलाडि़यों का जलवा देखने के लिए बेताबी से प्रो कबड्डी लीग का इंतजार कर रहे हैं। काबिलेजिक्र है कि इस मर्तबा प्रो कबड्डी में नालागढ़, ऊना व मंडी जिला से आठ खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। बतातें चलें कि  प्रो कबड्डी लीग का आगाज शनिवार से हैदराबाद में हो रहा है, जिसमें घरेलू टीम तेलुगू टाइटंस दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू-मुंबा से भिड़ेगी। इसी दिन बंगलूर बुल्स भी तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलेगी। इस बार प्रो कबड्डी लीग के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया गया है। इस सीजन पीकेएल जोनल की जगह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम 22 मैच खेलेगी। प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली छह टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहले एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला छठे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं, दूसरे एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम का सामना करेगी। एलिमिनेटर मुकाबले 14 अक्तूबर, जबकि सेमीफाइनल 16 अक्तूबर को खेले जाएंगे। वहीं, प्रो कबड्डी लीग का फाइनल 19 अक्तूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन के मुकाबले 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, बंगलूर, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे शुरू होंगे। पिछले छह सीजन में 1516 बार रेड कर चुके अजय ठाकुर टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में ही उन्होंने 388 बार रेड किया था, जिसमें 180 बार वह सफल रहे थे। अब तक उनके 732 रेडिंग प्वाइंट्स हैं। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में वह सबसे सफल रेडर्स में परदीप नरवाल, राहुल चौधरी के बाद तीसरे नंबर पर हैं। इस बार भी उनके कंधों पर टीम की नैया पार लगाने की अहम भूमिका होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App