फार्मासिस्ट बनें कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर

By: Jul 3rd, 2019 12:01 am

संघ ने नर्सेज को तैनाती देने के फैसले पर उठाए सवाल

कांगड़ा – प्रदेश में खुलने वाले हैल्थ वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के पदों पर तैनाती के लिए फार्मासिस्ट वर्ग की अनदेखी पर हिमाचल प्रदेश फार्मासिस्ट संघ ने आपत्ति जताई है। संघ का कहना है कि इस पद पर बीएससी नर्सेज को तैनाती देने की बात कही जा रही है, जबकि इस पद के लिए फार्मासिस्ट वर्ग पात्र हैं। संघ के प्रधान अनिल सोनी, कार्यवाहक प्रधान विनोद भारद्वाज तथा महासचिव हेम सिंह गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा 354 हैल्थ वेलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इन सेंटर में कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के पद पर फार्मासिस्ट की अनदेखी कर बीएससी नर्सेज को तैनात करने के निर्णय पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए फार्मासिस्ट ही पात्र हो सकते हैं, क्योंकि चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में सिर्फ एक फार्मासिस्ट को ही मरीज देखने का अधिकार सरकार द्वारा वर्ष 1986 में दिया गया था। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट ही हैं, जिन्हें दवाइयों की पूरी जानकारी, इनके दुष्प्रभाव, मरीज को दी जाने वाली डोज, एंटी डोज सहित अन्य जानकारी होती है। फार्मासिस्टों ने भी फार्माकोलॉजी पढ़ी होती है। वहीं, संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार यदि बेहतर हैल्थ वेलनेस सेंटर प्रदेश में स्थापित करना चाहती है तो फार्मासिस्ट वर्ग कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के पद के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई कार्य करना होता है तो आला अधिकारी फार्मासिस्ट वर्ग पर दबाब बनाकर काम करवाती है। लेकिन किसी प्रकार के लाभ के मामलों में इस वर्ग को दरकिनार कर केवल चिकित्सक तथा स्टाफ नर्सेज पर ही ध्यान केंद्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा उठाई मांगों पर प्रदेश सरकार उचित कदम नहीं उठाती है तो फार्मासिस्ट वर्ग प्रदेश भर में काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App