फार्म रिजेक्ट, तो भी मिलेगा दाखिला

By: Jul 3rd, 2019 12:01 am

गलतियों के कारण छूटे छात्रों को तकनीकी विश्वविद्यालय ने दिया मौका

हमीरपुर  – जेईई के आधार पर चल रही इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया में जिन छात्र-छात्राओं के किसी गलती के कारण एडमिशन फार्म रिजेक्ट हुए हैं और एडमिशन लेने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक मौका दिया है। इस बारे में एचपीटीयू के डीन एकेडमिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. एसपी बंसल ने प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन करते हुए उन छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए मौका दिया है, जो फार्मों में त्रुटिवश प्रवेश नहीं ले पाए हैं। बता दें कि एचपीटीयू की ओर से बीटेक की प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अब तकनीकी विश्वविद्यालय ने खाली रही सीटों को भरने के लिए छात्रों को ऑफलाइन फार्म भरने की ऑप्शन दी है। डीन एकेडमिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने बताया कि जिन्होंने पहले ऑनलाइन फार्म भरे हैं, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद बची सीटों पर मैरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि फिर भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो स्पॉट राउंड काउंसिलिंग में छात्रों को मौका दिया जाएगा। बता दें कि बीटेक के लिए 50 प्रतिशत सीटें जेईई और 50 फीसदी एचपी सेट के आधार पर भरी जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App