फिरौती मांगने वाला दबोचा

By: Jul 14th, 2019 12:01 am

सोनीपत पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया मामला, आरोपी ने कबूला जुर्म

पंचकूला -रोहतक रेंज महानिरीक्षक संदीप खिरवार व पुलिस अधीक्षक सोनीपत प्रतीक्षा गोदारा के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस ने अपहरण एवं पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की घटना के षड्यंत्र से चंद घंटों में पर्दा उठाते हुए नाबालिग सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी उज्ज्वल पुत्र मुकेश कुमार निवासी अकबरपुर बारोटा जिला सोनीपत का रहने वाला है।  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि शुक्रवार को मुकेश कुमार पुत्र रमेश डागर निवासी अकबरपुर बारोटा ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरा लड़का उज्ज्वल पढ़ाई के साथ-साथ सोनीपत कोर्ट मे वकालत का अभ्यास सीख रहा है। सुबह घर से सोनीपत कोर्ट के लिए एक गाड़ी लेकर गया था। बाद में सायं को मेरे बेटे के मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल पर वाइस रिकार्डिंग मैसेज आया। नामपता नामालूम युवक ने मेरे बेटे का अपहरण कर मेरे से सलामती व रिहाई के लिए पांच करोड रुपए की फिरौती मांगी है। फिरोती न देने पर मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व केस की कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोहतक रेंज महानिरीक्षक संदीप खिरवार व पुलिस अधीक्षक सोनीपत प्रतीक्षा गोदारा ने नौ अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की सरगर्मी से धरपकड़ के निर्देश दिए इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए अलग-अलग टीमें व जिला गुरुग्राम एवं पलवल पुलिस से संपर्क करते हुए चंद घंटों में ही षड्यंत्र की घटना का पटाक्षेप करते हुए नाबालिग सहित उज्ज्वल पुत्र मुकेश कुमार निवासी अकबरपुर बारोटा को जिला गुरुग्राम से महेंद्रा गाड़ी सहित बरामद कर लिया गया है। इस दौरान अपहरकर्ता ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App