फ्री में पीजीडीसीए-डीसीए करो, वजीफा भी पाओ

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग युवाओं व जरूरमतंदों को पीजीडीसीए व डीसीए करवाएगा। कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले की वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए। विभाग कम्प्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के तत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, विधवा, एकल नारी व विशेष रूप से सक्षम से संबंधित उम्मीदवारों को यह कोर्स करवाएगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है। पीजीडीसीए के लिए न्यूनतम योगता स्नातक होनी चहिए। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष रहेगी। वहीं, डीसीए/डीटीपी के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं निर्धारित है। प्रशिक्षण की अवधि एक साल है। कोर्स पहली सिंतबर, 2019 से शुरू हो जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण से पूर्व एक बांड भरना होगा कि वे प्रशिक्षण को बीच में नहीं छोड़ेंगे। कोर्स पूरा करने पर वार्षिक परीक्षा में भाग न लेना तथा प्रशिक्षण को बीच में छोड़ने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पर हुए खर्च व छात्रवृत्ति की राशि विभाग को लौटानी होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को रहन-सहन तथा खान-पान का खर्च स्वयं करना होगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षण फीस विभाग द्वारा प्रस्तावित राशि अनुसार वहन की जाएगी। कोर्स की अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति व विशेष रूप से अक्षम को 1200 छात्रवृत्ति मिलेगी। बशर्ते उसने प्रत्येक मासिक टेस्ट में 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों तथा मासिक उपस्थिति 85 फीसदी से कम न हो। प्रशिक्षण कोर्स के आधार पर किसी विश्वविद्यालय / संस्थान में आगामी कोर्स में प्रवेश के लिए विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को छह माह के लिए सरकारी/गैर सरकार संस्थाओं/कार्यालयों में कार्य कर एप्लीकेशन में प्रवीणता हासिल करनी होगी। इसके लिए उसे सुबह दस से शाम पांच बजे तक सरकारी कार्यालयों में उपस्थित रहना होगा। इस अवधि के दौरान उन्हें 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति व विशेष रूप से सक्षम को 1800 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।  जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन सादे कागज पर संबंधित जिला कल्याण अधिकारी को कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App