बजट के बाद बाजार में हाहाकार

By: Jul 9th, 2019 12:06 am

निवेशकों को बड़ा नुकसान; 792 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट

मुंबई –शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में जारी गिरावट के कारण शेयरों में निवेश करने वालों की संपत्ति में पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लग चुकी है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट कैप) सोमवार को 11ः40 बजे तक घटकर 148.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो शुक्रवार को कारोबार शुरू होने तक 153.58 लाख करोड़ रुपए था। कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स 792.82 अंक का गोता लगाकर 38720.57 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 252.55 अंक की भारी गिरावट के साथ 11558.60 अंक पर बंद हुआ। इडबी कैपिटल मार्केट्स के रिसर्च हैड एके प्रभाकर ने कहा कि बजट में कुछ था नहीं और मार्केट को उससे कुछ फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जब कुछ बदलावों के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइज) के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ गया तो मार्केट को यह रास नहीं आया। बायबैक टैक्स और कुछ वर्षों के बाद पब्लिक शेयर होल्डिंग्स बढ़ाने की योजना ने भी निवेशकों का मूड खराब कर दिया। सालाना करोड़ों में कमाने वाले अति धनाढ्य वर्ग पर इनकम टैक्स सरचार्ज बढ़ाने के बजट प्रस्ताव से दो हजार विदेशी फंड्स प्रभावित हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App