बजट 2019 के बड़े-बड़े वादों को सरकार पूरा कैसे करेगी: दिग्विजय

By: Jul 6th, 2019 6:02 pm

इंदौर –  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आम बजट 2019 पर कहा है कि सरकार ने बजट में बड़े बड़े दावे किये है, लेकिन ये नही बताया कि इन्हें पूरा कैसे किया जायेगा। श्री सिंह ने आज यहां रेसीडेंसी कोठी में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) लगातार गिरता जा रहा है और सरकार बड़े बड़े दावे कर रहीं है। श्री सिंह ने पेट्रोल-डीजल और एल्कोहल को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाये जाने पर जोर देते हुुुए कहा जीएसटी की दर एक या दो होनी चाहिये। राज्य सभा सदस्य श्री सिंह ने बेरोजगारी और किसानों की आय दोगुना करने जैसे वादों को याद दिलाते हुये कहा दोनों ही समस्याओ को लेकर बजट में कोई विशेष व्यवस्था नही की गयी है। कांग्रेस नेता ने आम बजट 2019 को तंज कसते हुए इसे जुमला बजट करार दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App