बस एक दिन की मेहमान कुमारस्वामी सरकार

By: Jul 22nd, 2019 12:03 am

येदियुरप्पा बोले; पूरा भरोसा, सोमवार आखिरी दिन

बंगलूर -कर्नाटक बीजेपी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पूरी उम्मीद जताई है कि राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं और सोमवार को उनकी सरकार का आखिरी दिन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और स्पीकर ने कहा है कि वे सोमवार को बहुमत सिद्ध करेंगे, ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि चीजें एक नतीजे पर पहुंचेंगी। मुझे भरोसा है कि सोमवार का दिन कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा। येदियुरप्पा राज्य में पैदा हुए राजनीतिक संकट की ओर इशारा कर रहे थे। हाल के दिनों में एक के बाद एक विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे से संकट में आई कुमारस्वामी सरकार को बचाने में राज्य के कांग्रेस और जेडीएस नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हालांकि दो निर्दलीय विधायकों ने जहां इस्तीफे का प्रस्ताव वापस ले लिया है, वहीं कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल के अचानक गायब होने और बाद में मुंबई के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने सरकार पर संकट खड़ा कर दिया है। अब सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है, जो कुमारस्वामी सरकार का भविष्य तय करेगा। येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बेवजह बहुमत परीक्षण की तारीख को आगे बढ़ाती जा रही है, जबकि वह जानती है कि उसके द्वारा अपने विधायकों को जारी किए गए विप का कोई मतलब नहीं है। येदियुरप्पा ने सोमवार को जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि मुंबई में ठहरे हुए 15 विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य न किया जाए।

अब मायावती ने दिया बड़ा झटका फ्लोर टेस्ट में नहीं होंगे शामिल 

बंगलूर।16 विधायकों के इस्तीफे के बाद मुश्किलों में फंसी कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार की राह आसान होती दिखाई नहीं दे रही है। बागी विधायक पहले से ही विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं अब मायावती की पार्टी बसपा की तरफ से भी सीएम एचडी कुमारस्वामी को तगड़ा झटका लगा है। बसपा विधायक एन महेश ने कहा कि वह सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होंगे। बसपा विधायक एन महेश ने विश्वास मत के दौरान सदन में उपस्थित न होने का फैसला लिया है। एन महेश ने कहा कि मैं बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार सोमवार को होने वाले कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत में भाग नहीं लूंगा। बसपा विधायक के इस फैसले से कुमारस्वामी सरकार को बड़ा झटका लगा है। 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद पहले से ही कुमारस्वामी सरकार पर अल्पमत में आने का खतरा मंडरा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App