मंदिर के साथ कूड़ा संयंत्र हरगिज नहीं

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

झंडूता —विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत बलघाड़ द्वारा उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय के समीप श्री शर्वेश्वर महादेव मंदिर आनंदघाट के साथ लगाए जा रहे कूड़ा संयंत्र का मंदिर कमेटी के साथ ही स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है। स्थानीय लोगों के साथ ही श्री शर्वेश्वर महादेव मंदिर कमेटी ने चेताया कि ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही मनमर्जी को प्रशासन ने नहीं रोकेगा, तो मजबूरन प्रशासन के खिलाफ  आंदोलन करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे। श्री शर्वेश्वर महादेव मंदिर कमेटी प्रधान राजेंद्र सिंह ठाकुर, मंदिर के महंत बाबा रुकमेश्वर गिरी, मंदिर कमेटी प्रबंधक एन कपिल, पूर्व पंचायत प्रधान कमला ठाकुर, रविंद्र सिंह ठाकुर, राम लाल, प्यारे लाल, नीतीश, दिनेश कुमार, जय सिंह, बलवीर सिंह, जवाहर लाल, जोगेंद्र सिंह, प्यार सिंह व कश्मीर सिंह सहित अन्य ने बताया कि इससे पहले भी स्थानीय लोग आनंदघाट में लगाए जा रहे कूड़ा संयंत्र का कड़ा विरोध कर चुके हैं। लोगों ने इसे आनंदघाट में न लगाए जाने के बारे में एसडीएम झंडूता करीब पांच दर्जन लोगों के हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन दिया था, लेकिन प्रशासन के नाक तले पंचायत की मनमानी से लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि आनंदघाट मंदिर प्राचीन काल से स्थापित है। यह लोगों की आस्था का केंद्र है। आनंदघाट में करीब दो दर्जन दुकानें भी हैं। मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेताया कि ग्राम पंचायत द्वारा आनंदघाट में लगाए जा रहे कूड़ा संयंत्र को किसी ओर स्थान पर बनाया जाए, अन्यथा लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App