मतियाना स्कूल ने जीती बालीवॉल प्रतियोगिता

By: Jul 6th, 2019 12:10 am

मतियाना—मतियाना खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नागजुब्बड़ में शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं की अंडर-14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह पर ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह मे पंहुचने पर मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया और शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। राकेश वर्मा ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। उन्होंने नागजुब्बड़ स्कूल भवन की छत के लिये प्रदेश सरकार से दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराने तथा थाथल नाला से रछाणी सड़क की डीपीआर जल्द तैयार कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रतियोगिता प्रभारी रामलाल डोगरा तथा खेल प्रभारी नारायण सिंह रायटा ने बताया कि मतियाना ख्ंाड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियागिता में 350 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियागिताओ में भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किया। वालीबाल के छात्र वर्ग में मतियाना स्कूल ने पहला तथा एसपीएस गढ़ाहकुफरी ने दूसरा, छात्रा वर्ग में कथोग ने पहला नागजुब्बड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी छात्र वर्ग में संधु ने पहला व किहरी ने दूसरा, छात्रा वर्ग में कोट शिलारू ने पहला तथा केलवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो छात्र वर्ग में संधु ने पहला व कराना ने दूसरा, छात्रा वर्ग में केलवी ने पहला और किहरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेडमिंटन छात्र वर्ग में कथोग ने पहला तथा किलरा ने दूसरा स्थान, छात्रा वर्ग में किलरा ने पहला तथा कथोग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फोग डांस मे माहोरी ने पहला तथा केलवी ने दूसरा स्थान लिया वंही योगा छात्र वर्ग में ़ ने पहला तथा माहोग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण छात्र वर्ग में माहोग ने पहला व कराना ने दूसरा, छात्रा वर्ग में माहोग ने पहला तथा माहोरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नागजुब्बड़ प्रधान योगराज शर्मा, उपप्रधान व एसएमसी अध्यक्ष नरेश कंवर, भाजपा मंडल ठियोग पूर्व अध्यक्ष दीपराम, निकाराम शर्मा, ओम प्रकाश, कमल कांत, डीपी अमर सिंह, डीपी खेमचंद, डीपी विरंेद्र वर्मा, हरदयाल, सत्यानंद शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों, बच्चो सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App