मलबा गिरने से तकलेच सड़क नौ घंटे बंद

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—एक बार फिर से तकलेच सड़क पर भू-स्खलन से ब्रैक लग गई। गत सप्ताह ठेकेदार द्वारा बेतरतीब ढ़ग से की गई सड़क की कंटिग से ये स्थिति पैदा हुई है। हैरान करने वाली बात ये है कि सड़क को चौड़ा करने का काम ठीक तब शुरू किया गया जब बरसात अपने शबाब पर है। वहीं हेवी ब्लास्टिंग से पूरा ढांक दरक गया है। ऐसे में अब बार बार चलाढ़ी ढांक भू स्खलन की चपेट में आ रहा है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाला सेब सीजन इस सड़क से जोड़ती 10 पंचायतों पर भारी पड़ सकता है। सोमवार को भी दोपहर 12 बजे से शाम तक सड़क पूरी तरह से बाधित रही। खबर लिखे जाने तक भी सड़क खुल नहीं पाई थी। जिस कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। यहां बताते चले कि ये सड़क रोहडु को भी जोड़ती है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को तो ये ढांक खुद ही गिर गया। ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में लोक निर्माण विभाग की दिक्कतें बढ़ सकती है। वहीं ग्रामीणों में सड़क को चौड़ा करने का काम कर रहे ठेकेदार के प्रति गहरा रोष है। उनका कहना है कि ठीक बरसात में ये काम शुरू करने की क्या जरूरत थी जबकि बरसात से पहले मौसम साफ था। अब एक तरफ बरसात तो दूसरी तरफ सेब सीजन शुरू हो गया है। अगर इसी तरह से तकलेच सड़क 7-7 घंटे बाधित रहती है तो बागवानों की पूरे वर्ष की मेहनत पर ये पानी फेर सकता है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त करे। साथ ही मौके पर जेसीबी रखे। अगर ऐसा नहीं होता है तो विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App