महादेव के दर्शनों को आज उमड़ेगी भीड़

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

शांति व्यवस्था बनाए रखने को मंदिर कमेटी ने कसी कमर, साफ-सफाई पर भी रहेगा विशेष ध्यान

कुल्लू -बिजली महादेव मंदिर में मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु हर साल भोले शंकर के दर्शन के लिए आते हैं। बिजली महादेव के दर्शन कर उन्हें सुख-समृद्धि मिलती है। रविवार को कुल्लू की खराहल घाटी के आराध्य बिजली महादेव के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भोले के दरबार में पहुंच कर आशीर्वाद लेगंें व अपनी मनोकामना पूरी होने की दुआ करते हैं। हजारों की तादाद में श्रृद्धालु भोले के दरबार में सावन महीना होने के चलते हजारों भक्त भोले के दरबार पहुंचते हैं। वहीं इस घाटी में रहने वाले लोगों का मानना है कि बिजली महादेव के प्रति लोगों की यहां बेहद आस्था है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां महादेव के दर्शन करने आते हैं, जिसके चलते इस साल मंदिर कमेटी ने भी यहां पर कई तरह के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि यहां इस साल सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा आने वाले शरारती तत्त्वों पर भी रोक लगाई जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि लोगों की बढ़ती संख्या से यहां कूड़े की समस्या भी बढ़ने लगी है, जिसके लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि इस खूबसूरत जगह की खूबसूरती को बरकरार रखा जाए। मंदिर में आने वाले स्थानीय युवा और लोगों ने भी चिंता जताई है कि पिछले कुछ सालों से महोव पहुंचने वालों की संख्या बड़ी है। जिसके साथ ही इस पवित्र स्थान की पवित्रता में भी कूड़े-कचरे के ढेर बनते जा रहे हैं। युवाओं का मानना है कि मंदिर तक आने वाली सड़क से लोगों का यहां पहुंचना तो आसान कर दिया है, लेकिन यहां प्रदूषण की भी समस्या बढ़ा दी है। प्रदूषण को रोकने के लिए यत्न संस्था द्वारा लोगों को  जागरुक किया जा रहा है। यत्न संस्था के सदस्यों द्वारा जगह-जगह बैनर लगाए जाते हैं व साथ ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को पैप्ंलेट बांटकर दूषित वातावरण के     प्रति जागरुक कर रहे हैं। वहीं संस्था के अध्यक्ष गौरव भारद्वाज का कहना है कि हर वर्ष सावन माह के दौरान यत्न संस्था द्वारा बिजली महादेव के परिसर में हर रविवार को युवक मंडलों द्वारा खीर-भंडारे का आयोजन  के दौरान  ज्यादा उपयोग होने वाली वस्तुओं का अधिक प्रयोग होने के चलते प्रर्यावरण दूषित हो रहें हैं। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जारगरुक कर रही है,ताकि बजली महादेव का परिसर स्वच्छ बना रहे। साथ ही सवाल उठते है कि क्या ऐसे धर्मिक स्थलों को पर्यटन के तौर पर विकसित कर हम इनकी खूबसूरती को तबाह तो नहीं कर रहें ।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App