महिला आढ़ती गिरफ्तार

By: Jul 4th, 2019 12:01 am

बागबानों से धोखाधड़ी मामले में पुलिस की एसआईटी ने कसा शिकंजा

शिमला – ऊपरी शिमला के बागबानों से सेब खरीद कर धोखाधड़ी मामले में बुधवार को पुलिस की एसआईटी ने एक महिला आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि यह महिला एक-एक फ्रूट कंपनी की आढ़ती है। दीक्षा नामक महिला आढ़ती पर बागबानों से ठगी किए जाने का आरोप है। मामले की छानबीन के अंतर्गत गत माह ही जांच टीम ने उसकेभाई और पिता को गिरफ्तार किया था। महिला आढ़ती को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सामने आया है कि उक्त महिला के नाम से ही फ्रूट कंपनी खोली गई थी। ऐसे में जांच टीम मामले से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली का एक आढ़ती शिमला में एसआईटी के समक्ष पेश हुआ। करीब डेढ़ घंटे आढ़ती से पूछताछ के दौरान दिल्ली के आढ़ती ने भी बागबानों की हड़पी राशि को जल्द वापस लौटने की बात कही है। दिल्ली के आढ़ती पर करोड़ोरुपए की राशि हड़पने का आरोप है। जिस टे्रडर के माध्यम से आढ़ती ने सेब लिए थे, उसकी अदायगी टे्रडर को नहीं की गई। ऐसे में टे्रडर बागबानों को खरीदे गए सेब की अदायगी नहीं कर पाया। पीडि़त बागबानों ने मामला दर्ज करवाया। तीन दिनों के भीतर एसआईटी छह आढ़तियों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें पांच हिमाचल और एक दिल्ली का है। मुबंई, यूपी और हरियाणा के कुछ आढ़तियों को भी पूछताछ के लिए शिमला तलब किया गया है। कुछ आढ़तियों की धरपकड़ को लेकर एसआईटी की टीम बाहरी राज्यों में सक्रिय है। अब बाहरी राज्यों से जुड़े कुछ आरोपी आढ़तियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। खबर की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र कालिया ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App