महिला कर्मचारियों ने मांगी रक्षाबंधन-भैयादूज की छुट्टी, मिड-डे मील वर्कर्ज को दें 6000 सैलरी।

By: Jul 20th, 2019 2:38 pm

हिमाचल शिक्षक महासंघ राज्य कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी व संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन बिलासपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान प्रेम शर्मा ने की तथा मिड-डे मील के कमर्चारियों का दूसरा सम्मेलन मनाया गया तथा बैठक में मिड-डे मील कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर चर्चा की गई। हिमाचल शिक्षक महासंघ ने सरकार से मांग की कि मिड-डे मील कर्मचारियों का मासिक मानदेय दो हजार से बढ़ाकर 6000 किया जाए तथा मिड-डे मिल भोजन योजना के अंतर्गत रखे गए कर्मचारियों के लिए वाटर कैरियर की तर्ज पर नीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाए। शिक्षक संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी महिला कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता दिया जाए। इसमें सरकारी महिला कर्मचारियों को रक्षाबंधन व भैया दूज तथा करवाचौथ का अवकाश भी दिया जाए। उन्होंने चेताया कि अगर प्रदेश सरकार मांगें नही मानती है तो पूरा संघटन इकठा होकर विधानसभा का घेराव करेगा या उग्र आंदोलन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App