मिंजर मेले में एंटी गुंडा स्क्वायड की होगी तैनात

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

चंबा—अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान रात्रि पहर चौगान में हुड़दंगियों पर नजर रखने हेतु एंटी गुंडा स्कवायड की तैनाती की जाएगी। पुलिस के जवान चौगान में सादे कपडों में तैनात रहकर हुडदंगियों पर नजर रखेंगें। एंटी गुंडा स्कवायड शराब पीकर चौगान में हुड़दंग मचाकर लोगों के मनोरंजन में खलल डालने वालों को बाहर खदेड़कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगा।  एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने खबर की पुुष्टि की है। जानकारी के अनुसार मिंजर मेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था को बरकरार रखने हेतु इस मर्तबा पुलिस प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। शहर में सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के अलावा मेले के दौरान लोग बेहतरीन माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों का लुत्फ उठा सके, को लेकर चौगान में एंटी गुंडा स्कवायड की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। एंटी गुंडा स्क्वायड मेले की आठ सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान चौगान में सादे कपडों में तैनात रहकर हरेक गतिविधि पर निगाह रखेगा। और किसी तरह की संदिग्ध गतिवधि व हुडदंगी के दिखने पर तुरंत हरकत में आकर कार्रवाई को अंजाम देगा ताकि मेले का माहौल खराब न हो। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आयोजन 28 जुलाई से 4 अगस्त तक किया जा रहा है। मेले के दौरान हजारों की तादाद में बाहरी राज्यों से कारोबारियों के अलावा दूरस्थ क्षेत्रों से लोग मेले का लुत्फ उठाने को चंबा पहंुचेंगे। पुलिस ने लोगों व कारोबारियों को बेहतरीन माहौल प्रदान करने को लेकर ही सुरक्षा बंदोबस्त को कडा किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि मेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था को बेहतर रखने को लेकर बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्त्रम की अवधि में चौगान में एंटी गुंडा स्क्वायड की तैनाती भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App