मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.54 करोड़ दान

By: Jul 3rd, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश जनरल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन (जीआईसी) और राज्य औद्योगिक विकास निगम (एचपीएसआईडीसी) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51-51 लाख रुपए के चेक भेंट किए। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम और जीआईसी के प्रबंध निदेशक एसएस गुलेरिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।  उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राज्य विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष डा. श्रीकांत बाल्दी, प्रबंध निदेशक जेपी काल्टा, निदेशक सुदेश मोक्टा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वहीं हिमाचल प्रदेश सचिवालय के राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी 1.51 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। संघ के अध्यक्ष कुलतार राणा, महासचिव डा. विजय ज्योति, संयुक्त सचिव मुनीष शर्मा, निशा कश्यप, सरजीव मेहरा और अनीता सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App