मुख्य सचिव की ‘लैंड रजिस्ट्रेशन’ बाजार में

By: Jul 7th, 2019 12:15 am

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया बीके अग्रवाल की पुस्तक का विमोचन

शिमला —भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल की पुस्तक ‘लैंड रजिस्ट्रेशन’ः ग्लोबल प्रैक्टिसिज एंड लेसन्ज फॉर इंडिया का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री नायडू ने भूमि हस्तांतरण और पंजीकरण को लिटिगेशन मुक्त बनाने के लिए व्यापक आदर्श कानून की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भू-रिकार्ड के डिजिटलाइजेशन, अंक रूपण पर कार्य करने के लिए कहा, ताकि हर हस्तांतरण बिना परेशानी से किया जा सके।  उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकारों को एकजुट होकर भूमि संबंधी विषयों पर व्यापक कानून बनाने का भी सुझाव दिया। बीके अग्रवाल की पुस्तक की प्रशंसा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि यह पुस्तक आम आदमी, विधायकों और नीति निर्माताओं के लिए समान रूप से उपयोगी साबित होगी। यह पुस्तक हमारे देश में टाइटल रिकार्ड की देखभाल तथा भूमि पंजीकरण के क्षेत्र में अनुसंधान की कमी को पूरा करेगी। समारोह में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और सालिसिटर जनरल ऑफ  इंडिया तुषार मेहता और अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App